किसानों के विश्वास पर खरा, क्रिस्टल का बाविस्टिन
किसानों के विश्वास पर खरा, क्रिस्टल का बाविस्टिन
15 जून 2020, इंदौर। फसलें चाहे किसी भी सीजन की हो क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लि. के उत्पाद किसानों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरे हैं. कम्पनी का एक ऐसा ही उत्पाद बाविस्टिन है , जो अकेले ही बीमारियों की रोकथाम करने में सक्षम है.
इस बारे में क्रिस्टल कम्पनी के मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री सुनील पाण्डे ने बताया कि फसलों को रोग लगने से नुकसान होता है और फसल की गुणवत्ता भी प्रभावित होने से उत्पादन भी कम हो जाता है. ऐसी दशा में फसल पर रोग आने से पहले या रोग लगने के बाद फसल को रोगमुक्त करने के लिए बाविस्टिन का प्रयोग करने से फसल तो स्वस्थ होती ही है, गुणवत्तापूर्ण पैदावार भी बढ़ जाती है, क्योंकि बाविस्टिन बहुआयामी उत्पाद है.
इस उत्पाद की विशेषता यह है कि फसल पर रोगों के एक साथ आक्रमण होने पर नियंत्रण के लिए इसे अन्य फफूंदनाशकों के साथ मिलाया जा सकता है. अच्छे परिणामों के लिए बाविस्टिन 200 से 250 ग्राम /एकड़ की दर से 150 से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सिफारिश की जाती है .