राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. में फसल बीमा की जिम्मेदारी एआईसीएल और रिलायंस को

30 जून 2022, भोपाल । म.प्र. में फसल बीमा की जिम्मेदारी एआईसीएल और रिलायंस को –  मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चयनित दो कंपनियों को क्लस्टर के मुताबिक जिलों का आवंटन कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 11 क्लस्टरों में से 2 क्लस्टर के चार जिले भोपाल, सीहोर, इंदौर एवं देवास रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को तथा शेष 9 क्लस्टरों के 48 जिले एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लि. (एआईसीएल) को आवंटित किए गए है। इन जिलों में उक्त कंपनियां फसलों का बीमा करेंगी।

Advertisement
Advertisement
एआईसीएल को आवंटित जिले

उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, रायसेन, विदिशा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर कलां, भिंड, राजगढ़, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिण्डोरी, सिवनी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), हरदा, बैतूल, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, सागर दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं निवाड़ी।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2022-23 में फसल हानि का आकलन फसल कटाई प्रयोग के आधार पर न होकर रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी द्वारा किया जायेगा। खरीफ की अधिसूचित फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। 

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: मोदी सरकार द्वारा 63,000 पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का महत्वपूर्ण निर्णय

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement