राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

उद्यानिकी विभाग की क्षेत्र विस्तार योजना में 1645 हितग्राही लाभान्वित

27 दिसंबर 2024, अनूपपुर: उद्यानिकी विभाग की क्षेत्र विस्तार योजना में 1645 हितग्राही लाभान्वित – किसानों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त करना आवश्यक है, जिससे किसान संपन्न हो सकें और देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा सकें। इसके लिए प्रदेश के विकास में उद्यानिकी भी महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।  नवाचार और तकनीकी सुधार किये जा रहे हैं।  

 उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत जिले में 1 वर्ष की अवधि में कुल 57 खाद्य प्रसंस्करण  इकाइयां स्वीकृत की गई हैं। 32 इकाइयां स्थापित की जाकर अतिरिक्त आय सृजित किया गया है। इससे 155 युवाओं को रोजगार मिला है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड घटक (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत 254 हितग्राहियों को 282 हेक्टेयर रकबे में 90 प्रतिशत अनुदान पर पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट प्रदान  कर सिंचाई क्षेत्र एवं सब्जी उत्पादन में वृद्धि की गई है।

Advertisement
Advertisement

 विभागीय विभिन्न योजनाओं में 809 हेक्टेयर रकबे में क्षेत्र विस्तार कार्य किया गया है तथा क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत 1645 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। अनूपपुर जिले में उद्यानिकी फसलों के भंडारण एवं मार्केटिंग हेतु मेसर्स केसरवानी ग्राम बकेली जैतहरी द्वारा कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया है। कोल्ड स्टोर की क्षमता 6500 एमटी है। एनएचबी द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान देय होगा। इसी प्रकार देवारण्य योजनांतर्गत मनरेगा से लेमनग्रास का रोपण 491 एकड़ में किया गया, जिससे 375 हितग्राही लाभान्वित होकर प्रति एकड़ से 15 से 16 हजार रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement