राज्य कृषि समाचार (State News)

सब्‍जी क्षेत्र एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक एवं वित्‍तीय लक्ष्‍य आवंटित

25 नवम्बर 2022, भोपाल: सब्‍जी क्षेत्र एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक एवं वित्‍तीय लक्ष्‍य आवंटित – संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मध्य प्रदेश , भोपाल द्वारा गत दिनों सब्‍जी क्षेत्र विस्‍तार एवं मसाला क्षेत्र विस्‍तार योजना के पृथक-पृथक भौतिक एवं वित्‍तीय लक्ष्‍य आवंटित किए गए हैं।

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना में राज्य के 40 जिलों भोपाल , रायसेन, राजगढ़,सीहोर , विदिशा , होशंगाबाद ,हरदा, बैतूल , ग्वालियर ,गुना, दतिया , अशोकनगर,इंदौर, धार, झाबुआ,अलीराजपुर , खरगोन,बड़वानी, खंडवा , बुरहानपुर,उज्जैन, शाजापुर,देवास, रतलाम,मंदसौर , नीमच,आगर मालवा , जबलपुर,छिंदवाड़ा , डिंडोरी,मंडला , रीवा,सीधी , सतना,सिंगरौली , सागर , छतरपुर ,दमोह , टीकमगढ़ और पन्ना जिले को शामिल किया गया है। इसमें सामान्य के लिए 318.500 हे ,अजजा के लिए 98 हे तथा अजा के लिए 73.500 हे कुल 490 हेक्टेयर के भौतिक तथा सामान्य के लिए 63.700 लाख, अजजा के लिए 19.600 लाख तथा अजा के लिए 14.700 लाख कुल 98 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।

इसी तरह इन 40 जिलों में मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु सामान्य के लिए 148.850 हे ,अजजा के लिए 45.800 हे तथा अजा के लिए34.350 हे के कुल 229 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य तथा सामान्य के लिए 17.862 लाख , अजजा के लिए 5.496 लाख और अजा के लिए 4.122 लाख कुल 27.480 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।

महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (24 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements