खरगोन में कस्टम हायरिंग योजना से पांच हितग्राही लाभान्वित
02 जनवरी 2025, खरगोन: खरगोन में कस्टम हायरिंग योजना से पांच हितग्राही लाभान्वित – फसलों के अधिक उत्पादन एवं लागत को कम करने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर कृषि उपकरण प्रदाय किये जाते हैं। उन्नत कृषि उपकरणों के उपयोग से किसानों की मजदूरों पर निर्भरता कम होती है और समय पर वे कृषि कार्य पूर्ण कर लेते हैं। बीते 01 वर्ष में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के 5 हितग्राहियों को कस्टम हायरिंग योजना एवं 285 हितग्राहियों को ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ दिलाया गया है।
कृषि अभियांत्रिकी खरगोन के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत 10 से 25 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट पर वास्तविक लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बीते 01 वर्ष में जिले के 05 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राही किसानों को किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध करा रहे हैं। इससे किसानों को उन्नत कृषि यंत्रों का लाभ मिल रहा है और कस्टम हायरिंग वाले हितग्राही को रोजगार मिल रहा है।
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को उन्नत कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला कृषकों को कृषि यंत्र की कीमत का 50 प्रतिशत अनुदान जाता है, जबकि अन्य कृषकों को 40 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ दिया जाता है। बीते 01 वर्ष में इस योजना के अंतर्गत जिले के 285 किसानों को लाभान्वित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: