राज्य कृषि समाचार (State News)

कोविड रोगी रिकवरी बाद कब लगवाएं टीका

28 अप्रैल 2021, भोपाल । कोविड रोगी रिकवरी बाद कब लगवाएं  टीका – मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त  श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर, समस्त अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तरीय संज्ञान में आया है कि कोविड -19 के उत्तरजीवियों एवं जिलो के स्वास्थ्य अमलों के मन में यह संशय है कि कोविड -19 पुष्ट रोगियों के रिकवरी उपरान्त कोविड टीकाकरण कब कराया जाना उचित है।

यह साक्ष्य आधारित है कि कोविड -19 संक्रमण के इतिहास वाले रोगियों को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता के पर्याप्त विकास हेतु कोविड टीकाकरण की आवश्यकता है। वर्तमान में कोविड संक्रमण के उपरान्त रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास की जानकारी एवं सुरक्षा अवधि प्रमाणित नहीं है , कोविङ -19 पुष्ट रोगियों का लक्षण समाप्ति,  रिकवरी के 4-8 सप्ताह के उपरान्त कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकता है । अद्यतन परिस्थिति में , कोविड संदिग्ध (Suspect ) अथवा कोविड संक्रमण की पुष्टि होने पर ( COVID Confirmed ) संक्रमित व्यक्ति का टीकाकरण स्थगित किया जाये।

केला के प्रमुख रोग एवं निदान

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *