राज्य कृषि समाचार (State News)

एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन बारां ने किसानों को 5 हजार मास्क और सेनिटाइजर बांटे

18 जून 2021, बारां, राजस्थान । एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन बारां ने किसानों को 5  हजार मास्क और सेनिटाइजर बांटे – एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन , बारां ने गत दिनों अनूठी पहल करते हुए कृषि विभाग के सहयोग से संचालित किसान कोविड जागरूकता जन अभियान में जिले के किसानों को प्रथम चरण में वितरण के लिए 5  हज़ार कपडे के मास्क और 5 हज़ार सेनिटाइजर की बोतलों का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हेमराज मीणा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आनंद गर्ग एवं अन्य नेताओं ने लोकार्पित किया।

इस मौके पर श्री मीणा ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है , हमें और जागरूक रहने  की जरूरत है। भीड़भाड़ से बचें और मास्क ज़रूर लगावें।  श्री गर्ग ने कोरोना को विश्वव्यापी महामारी बताते हुए कहा कि दूसरी लहर में हमने अपनों को खोया है , लेकिन किसान भाई डरे नहीं।  मास्क लगाकर , दो गज दूरी बनाकर खेती बाड़ी के कामकाज करें।  सभी पदाधिकारियों ने कृषि आदान व्यापारियों द्वारा किसानों को जागरूक कर सहयोग करने की सराहना की।

प्रोजेक्ट प्रभारी श्री बृजमोहन मेहता कर सहप्रभारी श्री भीमराज चौधरी ने बताया कि 1200 गांवों  में जीप से अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें ऑडियो रिकार्डिंग ,बैनर और पम्पलेट वितरण किया जा रहा है।  इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रामलाल मेहता ,जिला महामंत्री श्री हरगोविंद जैन , जिला उपाध्यक्ष श्री निर्मल माथोडिया, पूर्व जिला प्रमुख श्री नन्दलाल सुमन,  , पूर्व विधायक श्री ललित मीणा , श्री प्रकाश मेहता आदि उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *