समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- गम ग्वार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रकाशित करने की कृपा करें

– योगेश धाकड़
समाधान – ग्वार गम (गंवार/चतुरफली) के विषय में मालवा/निमाड़ क्षेत्रों से कृषकों के पत्र/फोन आ रहे हैं। ग्वार एक सब्जी फसल के साथ-साथ बहुउपयोगी फसल भी है। पड़ोस के प्रांत राजस्थान में इसकी खेती बहुत होती है। सतत कृषकों के निवेदन पर कृषक जगत द्वारा अंक 34 दिनांक 7 से 13 मई के अंक में पृष्ठ 6 पर जानकारी प्रकाशित की जा चुकी है। अब तक ये अंक कृषकों तक पहुंच भी गया होगा। आने वाले अंक में ग्वार गम की उपयोगिता के विषय में भी जानकारी प्रकाशित की जा रही है। कृपया अपना अंक सुरक्षित कर लें। अच्छे बीज के लिये स्थानीय उपसंचालक उद्यानिकी के साथ-साथ निजी कम्पनी से भी सम्पर्क करें। आपने अपने पत्र में स्थान का उल्लेख नहीं किया है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement