तो यह है गन्ना बुवाई का सही समय
समस्या – गन्ने की बोनी कब तक की जानी चाहिये कौनसी जाति, कितना खाद विस्तार से बतलायें।
- श्याम सुन्दर, बैतूल
समाधान- गन्ना लगाने का समय चल रहा है। सो आप भी लगा सकते हैं। आप निम्न उपाय करें।
- जातियों में को 527, को 775, को 1101, को 678, को 6304, को 419 लगाना चाहिये।
- एक हेक्टर के लिये 38000 से 40,000 टुकड़ों की आवश्यकता रहती है अथवा 100 से 125 क्विं.।
- 20 -30 से.मी. गहरी नालियां, 90 से.मी. कतार से कतार दूरी पर लगायें।
- बीजोपचार 2 ग्राम बाविस्टीन प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर उपचार करें।
- गोबर खाद 20-30 क्विंटल/हे. के साथ, 437 किलो यूरिया, 500 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 136 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
- सिंचाई व्यवस्था पुख्ता करें।
महत्वपूर्ण खबर : इस तरह करें अलसी की खेती