समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या – मैं बाजरा लगाना चाहता हूं कृपया तकनीकी बताएं।

– घनश्याम राठौर, भिंड
समाधान – बाजरा एक पौष्टिक तथा सूखा सहनशील फसल है जो राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश में पैदा की जाती है। आप निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें।
– खेत की तैयारी अन्य खरीफ फसलों की तर्ज पर की जाये।
– बुआई का उचित समय जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई प्रथम सप्ताह है।
– प्रदेश के लिये उपयुक्त जातियां जे.बी. एच.1, जे.बी. एच.-2, जे.बी.व्ही. 2, जे.बी.व्ही.3 तथा जे.बी.व्ही 4।
– बीज का उपचार एप्रान 35 एम.डी. की 6 ग्राम/किलो बीज का किया जाये।
– 5 से 6 किलो बीज/हे. डाला जाये कतार से कतार दूरी 45 से.मी., पौध से पौध 10 से.मी. तथा बीज 3-4 से.मी. गहराई पर ही डालें।
– पौधों की छंटाई करने से स्वस्थ पौधे मिलते है।
– नत्रजन 60 किलो, स्फुर 80 किलो, तथा पोटाश 40 किलो/हे. की दर से डालें।
– अतिरिक्त वर्षा के कारण निर्मित जल भराव की स्थिति में फसल को नुकसान से बचाने के लिये 40-50 से.मी. की दूरी पर जल निथार नालियाँ खेत में बनायें।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *