समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- माहो कीट के कारण गोभी वर्गीय फसलों में हानि हो रही है। माहो कीट की प्रमुख पहचान लिखें तथा नियंत्रण के उपाय भी बतायें।

– जयशंकर वर्मा, सिवनी
समाधान– माहो कीट को फसलों का दुश्मन कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। खाद्यान्न, तिलहनी फसलों के अलावा गोभी वर्गीय सब्जी फसलों पर भी इसका आक्रमण होता है। इसकी पहचान मुलायम शरीर वाले नारंगी रंग के छोटे-छोटे शिशु के रूप में पत्तियों पर चिपके रहते हैं और रस चूसकर  पौधों को मिलने वाले पोषक तत्वों का बंटवारा करता रहता है। बड़े होने पर ये भूरे, काले रंग के हो जाते हैं। सरसों जैसी फसल पर तो ये अंकुरण से लेकर कटाई तक पलते-पुसते रहते हैं और गम्भीर हानि पहुंचाते हैं। इनके नियंत्रण के लिये निम्न उपाय करें।

  • मिथाइल डेमेटान 25 ई.सी. एक लीटर या डायमिथिएट 30 ई.सी. एक लीटर या मैलाथियान 50 ई.सी. एक लीटर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें तथा समय-समय पर दोहरायें।

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

सब्जियों के प्रमुख रोग व कीट नियंत्रण

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *