बरसात के दिनों में नींबू के पौधों की देखभाल कैसे की जाये ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके
- फगन लाल, डिंडौरी
21 मार्च 2023, भोपाल । बरसात के दिनों में नींबू के पौधों की देखभाल कैसे की जाये ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके –
समाधान– फल वृक्षों की देखभाल बरसात में जरूरी होती है बगीचों में पानी के भराव की स्थिति को रोकना जरूरी काम होगा इसके अलावा बरसात के मौसम में नींबू की तितली कीट बहुत सक्रिय होती है जिससे पौधों को बहुत हानि होती है। कोमल पत्तों को खाकर बढ़वार में दिक्कत डालती है। रोकथाम के लिये निम्न उपाय करें।
- बगीचे की साफ-सफाई जरूरी है। खरपतवार निकालते रहें।
- संूडियों को निकालकर नष्ट करें।
- क्विनालफॉस 25 ई.सी. की 25 -30 मिली मात्रा 15 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें