जैविक कीटनाशी नीम के द्वारा कैसे बनाया जाता है। बाजार में कौन-कौन से नीम आधारित औषधि मिलती है
- नन्दकुमार नायक
4 अप्रैल 2023, भोपाल । जैविक कीटनाशी नीम के द्वारा कैसे बनाया जाता है। बाजार में कौन-कौन से नीम आधारित औषधि मिलती है –
समाधान– आमतौर पर कृषक नीम के पत्ते, गिरी का उपयोग उसका रस निकालकर, इसके अलावा नीम तेल का उपयोग भी गोमूत्र में मिलाकर किया जाता है। आपने नीम पत्तों को गरम पानी में उबालकर रातभर रखने के बाद अच्छी तरह निचोड़ कर रस निकाल सकते हैं। ताजा रस अधिक लाभकारी होता है। अन्य नीम प्रोडक्ट जो बाजार में उपलब्ध है के बारे में पूछा है। बाजार में निम्बोसीडिन, निमार्का, निम्टा, नीम गोल्ड, नीमारिन इत्यादि नाम के अच्छे कीटनाशक उपलब्ध हैं।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें


