समस्या – समाधान (Farming Solution)

मधुमक्खी पालन करना चाहता हूं।

समस्या – मैं मधुमक्खी पालन करना चाहता हूं अच्छा उत्पादन लेने का समय तथा तरीका लिखें।

समाधान – आपका प्रश्न बहुत सामयिक है साथ में यह भी है कि हमारे प्रति उत्तर के लाभ से अन्य पाठकों को भी मार्गदर्शन प्राप्त हो जायेगा। इसलिये यह उपयोगी justifyभी है आप निम्न उपाय करें।

  • मधुमक्खी पालन का उपयुक्त समय आ गया है।
  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मधुमक्खी पालन के लिये प्रशिक्षण लेना होगा।
  • प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है। शासन द्वारा इसकी व्यवस्था है।
  • प्रशिक्षण के दौरान आपको मधुमक्खी परिवार जीवन चक्र, मधुमक्खियों को व्यवहार उनकी कार्यशैली विभिन्न मौसम में प्रबंध के बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया जायेगा।

प्रशिक्षण के लिये सम्पर्क

  • प्रमुख वैज्ञानिक, फल एवं सब्जी अनुसंधान उपकेन्द्र बैरसिया रोड, ईंटखेड़ी, भोपाल 
  • चौधरी चरणसिंह हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय, हिसार हरियाणा, 
 

– श्यामराव, मलकापुर

Advertisements