संपादकीय (Editorial)

कृषि दर्शन में किसानों की समस्याओं का निदान

दूरदर्शन की फसल संगोष्ठी सम्पन्न
इंदौर। दूरदर्शन महानिदेशालय एवं कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दूरदर्शन केन्द्र, इन्दौर द्वारा कृषि दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत फसल संगोष्ठी का आयोजन सुले कृषि फार्म हाउस, ग्राम रंगवासा, राऊ, जिला इन्दौर में सम्पन्न हुआ। कृषक जगत को उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी (कृषि-दर्शन) श्री जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. एम.के. गर्ग (डीन, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू) थे।
संगोष्ठी में मालवा एवं निमाड़ अंचल के कृषकों ने अपनी कृषि संबंधी समस्याएं कृषि विशेषज्ञों के समक्ष रखीं। कार्यक्रम में कृषि विभाग मध्यप्रदेश, पशु चिकित्सा विभाग मध्यप्रदेश, कृषि विज्ञान केन्द्र, इन्दौर, सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय, गेहूँ अनुसंधान निदेशालय, कृषि महाविद्यालय के विषेशज्ञों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा उनकी समस्याओं का निदान किया। कार्यक्रम में निमाड़ अंचल के लोकनृत्य कलाकार संजय महाजन और साथियों ने अपनी प्रस्तुति भी दी।

Advertisements