मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी भी दिख रहा है तंबाकू इल्ली का प्रकोप; भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सलाह
22 सितम्बर 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी भी दिख रहा है तंबाकू इल्ली का प्रकोप; भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सलाह – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन किसानों को चालू सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-
मध्य प्रदेश के रतलाम, विदिशा समेत कई जिलों में विगत सप्ताह से सोयाबीन फसल पर तम्बाकू का प्रकोप देखा जा रहा है. इसके नियंत्रण हेतु सलाह है कि फसल पर लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 4.90 सी.एस. 300 मिली/हे. या फ्लूबेंडियामाइड 39.35 एस.सी (150 मि.ली.) या फ्लूबेंडियामाइड 20 डब्ल्यू.जी. (250-300ग्रा./हे) या स्पायनेटोरम 11.7 एस.सी (450 मिली/हे) का छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )