Crop Cultivation (फसल की खेती)

सोयाबीन में कीटनाशक का प्रयोग कम कैसे करें

Share

23 अगस्त 2022, भोपाल: सोयाबीन में कीटनाशक का प्रयोग कम कैसे करें – सोयाबीन के कीट विशेष गंध की ओर आकर्षित होते हैं। मालवा -निमाड़ में सुआ पालक की भाजी रूचि से खाई जाती है। यही सुआ में ऐसी गंध होती है जो पत्तियां खाने वाली इल्लियों और पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कीट सुआ पर आ जाते हैं और सोयाबीन की फसल सुरक्षित रहती है। इसके लिए 12 लाइन सोयाबीन की और 2 लाइन सुआ की डालें। अर्थात सोया और सुआ का 12 : 2 का अनुपात रखें। कतार से कतार की दूरी 45 सेमी रखें। 222 लाइन सोया की और 38 लाइन सुआ की आएगी अर्थात एक हेक्टेयर के बजाय सिर्फ 1710 वर्ग मीटर में कीटनाशक लगेगा। क्विनालफॉस, लेम्बड़ा और इंडोक्साकार्ब जैसे कीटनाशक की मात्रा घट जाएगी। इस तरह 5 गुना कीटनाशक की मात्रा को कम कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *