गन्ने की किस्म इक्षु-14 (सीओएलके 15206) (एलजी 07584)
02 नवम्बर 2023, भोपाल: गन्ने की किस्म इक्षु-14 (सीओएलके 15206) (एलजी 07584) – इक्षु-14 (सीओएलके 15206) (एलजी 07584) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश (पश्चिमी और मध्य) और उत्तराखंड (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) में बिक्री के लिए अनुशंसित गन्ने की एक खुली परागित किस्म है। भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति से परामर्श के बाद यह किस्म जारी की है। अधिसूचना 25 सितंबर 2023 को कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज यादव द्वारा जारी की गई थी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)