फसल की खेती (Crop Cultivation)

चावल की किस्म 28P67

06 अक्टूबर 2023, भोपाल: चावल की किस्म 28P67 – भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति के परामर्श के बाद भारत में कृषि के प्रयोजनों के लिए चावल की एक नई किस्म 28P67 जारी की हैं। 28P67 पंजाब और हरियाणा में बिक्री के लिए अनुशंसित चावल की एक खुली परागित किस्म है। भारत सरकार ने केंद्रीय बीज समिति से परामर्श के बाद यह किस्म जारी की है। अधिसूचना 25 सितंबर 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज यादव द्वारा जारी की गई थी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements