फसल की खेती (Crop Cultivation)

समस्या : धान रोपने वाली मशीन के बारे में विस्तार से बताएं?

27 नवम्बर 2023, भोपाल: समस्या : धान रोपने वाली मशीन के बारे में विस्तार से बताएं?समाधान : इस यंत्र द्वारा ‘मैट टाइप’ प्रतिरोपण क्यारी में उगाए गए पौधों की रोपाई की जाती है इस यंत्र में एक प्लेटफार्म ट्रे, फ्लोट, दस्ता व एक 4 भुजाओं द्वारा गति संचारण प्रणाली होती है पौधों को ट्रे में रखा जाता है। इस यंत्र से 6 पंक्तियों की रोपाई एक साथ हो सकती है। दस्ते की आर्म खिंचने से पौध उठाने वाला दुशाख पौधे को ट्रे से उठा लेते हैं इसके बाद फिर दस्ते को खींच कर पौधों को भूमि में लगा दिया जाता है। फिर यंत्र को आगे बढ़ाकर पुन: यही क्रिया दोहराते है। इस यंत्र के द्वारा एक से डेढ़ एकड़ खेत में प्रतिदिन रोपाई की जा सकती है। पौधों की रोपाई 3-5 सेमी पानी में गीली जुती मिट्टी में की जाती है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements