फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन फसल में देखा गया चक्र भृंग का प्रकोप, कैसे करे उपचार 

28 जुलाई 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में देखा गया चक्र भृंग का प्रकोप, कैसे करे उपचार – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों को साप्ताहिक (24-30 जुलाई) अवधि के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।  संस्थान ने किसानों को चक्र भृंग रोग के प्रकोप से सोयाबीन फसल के बचाव की सलाह दी हैं।

सोयाबीन में चक्र भृंग रोग से बचाव-

जहाँ पर केवल चक्र भृंग का प्रकोप हों, इसके नियंत्रण हेतु प्रारंभिक अवस्था में ही टेट्रानिलिप्रोल 18.18  एस.सी. (250-300 मिली/हे) या थायक्लोप्रिड 21.7 एस.सी. (750 मिली/हे) या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी (1 ली./है) या इमामेक्टीन बेन्जोएट ((425 मिली/ है ) का छिड़काव करें। यह भी सलाह दी जाती है कि इसके फैलाव की रोकथाम हेतु प्रारंभिक अवस्था में ही पौधे के ग्रसित भाग को तोड़कर नष्ट कर दें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements