सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी किए गए सोयाबीन फसल में जैविक टीकाकरण करने के उपाय
21 जून 2023, भोपाल: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी किए गए सोयाबीन फसल में जैविक टीकाकरण करने के उपाय – सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर द्वारा सोयाबीन के किसानों को जौविक टीकाकरण की सलाह दी गई है।सोयाबीन की बोवनी करते समय बीज को जैविक कल्चर ब्रेडीरायबियम + पी.एस.एम् प्रत्येकी 5 ग्राम/किग्रा. बीज कि दर से करे। किसान रासायनिक फफूंद नाशक के स्थान पर जैविक फफूंद नाशक ट्रायकोडर्मा ( 10 ग्राम/किग्रा बीज) का भी उपयोग कर सकते हैं जिसको जैविक कल्चर के साथ मिलकर प्रयोग किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )