बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड व्हाइट
02 जनवरी 2024, भोपाल: बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड व्हाइट – बड़े प्याज की किस्म एग्रीफाउंड व्हाइटके कंदों का आकार गोल एवं रंग आकर्षक सफेद होता हैं। इसके अंदर सफेद रंग की शल्कें होती हैं।
एग्रीफाउंड व्हाइट से औसत 250-300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त होती है। यह किस्म रोपाई के लगभग 110-120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
इसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में देर से ख़रीफ़ और रबी सीज़न में उगाने के लिए अनुशंसित किया गया है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)