Crop Cultivation (फसल की खेती)

सोयबीन की फसल में बुवाई के 10-12 दिन बाद कैसे करें खरपतवार नाशक का उपयोग ?

Share

08 जुलाई 2023, भोपाल: सोयबीन की फसल में बुवाई के 10-12 दिन बाद कैसे करें खरपतवार नाशक का उपयोग ? – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों के लिए सोयाबीन की फसल में बुवाई के 10-12 दिन बाद खरपतवार नाशक के उपयोग की सलाह दी गई हैं। संस्थान द्वारा अनुशंसित खरपतवारों का 10-12 दिन के बाद उपयोग करें-

बुवाई के 10-12 दिन बाद उपयोगी –  क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यू.पी + सर्फेक्टेन्ट (36  ग्राम ), बेन्टाझोन 48 एस. एल.(2.0 ली.)।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements