गेहूं की फसल में चूहों का नियंत्रण कैसे करें
01 फरवरी 2023, नई दिल्ली: गेहूं की फसल में चूहों का नियंत्रण कैसे करें – चूहों के नियंत्रण के लिए 3-4 ग्राम जिंक फॉस्फाईड को एक किलोग्राम आटा, थोड़ा-सा गुड़ व तेल मिलाकर छोटी-छोटी गोली बना लें तथा उनको चूहों के बिलों के पास रखें। पूर्व में 2-3 दिन तक बिना दवा की आटा, गुड़ व तेल की गोलियाँ बिलों में डालें तथा उन्हे इनके खाने की आदत हो जाय तब दवा वाली गोली डालें। यह कार्य शाम के समय करें तथा मरे हुए चूहों को सुबह-सुबह निकालकर गड्ढे में दबा दें या जला दें।
महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )