केले के साथ – कद्दू बोनस में
3 हजार लगाए, 2 लाख कमाए
बड़वानी। बाजार में विभिन्न कई वस्तुओं पर कंपनियां एक के साथ एक फ्री का आफर देती हैं। ग्राहक इन वस्तुओं को क्रय भी करता है। ऐसा आफर समझदार किसान फसल पर भी ले सकता है बात बस मौके का फायदा उठाने की, और यह फायदा उठाया जिले के तलवाड़ा डेब के किसान श्री हरीश पिता श्री नरसिंह पटेल ने। श्री पटेल ने टिश्यूकल्चर तकनीक से 3 एकड़ क्षेत्र में 4500 पौधे केले के नवम्बर 2017 में लगाये जो कि सितम्बर 2018 में प्रति पौधा 15 से 20 किलो फल देने की अवस्था में आयेगा। ये पौधे जैन इरीगेशन जलगांव से मंगाए थे, केला में खाद, पानी पोषक तत्वों को देते हुए पौधों के बीच ढ़ाई एकड़ में 300 पौधे कद्दू के लगाये। बीज एवं 1 बार कीटनाशक का प्रयोग कर कुल लागत 3000 रुपये आई 3 माह में तैयार फसल को 2 लाख रु. में खेत से ही बेच दिया।
हरीश पटेल के बारे में
|
- ‘बाहुबली’ हरीश पटेल