फसल की खेती (Crop Cultivation)

जैविक तरीके से कैसे करें सोयाबीन में पत्ती खाने वाली इल्लियों पर नियंत्रण

02 अगस्त 2023, भोपाल: जैविक तरीके से कैसे करें सोयाबीन में पत्ती खाने वाली इल्लियों पर नियंत्रण – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023 की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।

संस्थान ने बताया हैं कि सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में अभी भी उन्हीं कीट एवं रोगों का प्रकोप बना हुआ है, जो पिछले सप्ताह देखे गए थे। अतः सोयबीन कृषकों को सलाह है कि वे पत्ती खाने वाली इल्लियों के लक्षणों को पहचान कर तुरंत रोग नियंत्रण के जैविक उपाय अपनाएं और इसके प्रकोप से फसल को बचायें।

पत्ती खाने वाली इल्ली के लिए जैविक उपाय द्वारा नियंत्रण

जैविक सोयाबीन उत्पादन करने वाले कृषकों को सलाह है कि पत्ती खाने वाली इल्लियों (सेमीलूपर, तम्बाकू की इल्ली ) से फसल की सुरक्षा एवं प्रारंभिक अवस्था में ही रोकथाम हेतु बेसिलस थुरिन्जिएन्सिस अथवा ब्युवेरिया बेसिआना या नोमुरिया रिलेयी (1.0 ली./हेक्टे) का छिड़काव करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements