राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

6 जिलों में पान खेती को बढ़ावा देने सरकार दे रही अनुदान

6 दिसम्बर 2022, भोपाल । 6 जिलों में पान खेती को बढ़ावा देने सरकार दे रही अनुदान  – संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022-23 अंतर्गत उच्च तकनीक से पान की खेती परियोजना में राज्य के 6 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, दमोह और सागर के सामान्य,अजजा और अजा वर्ग के लिए भौतिक/वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। उक्त 6 जिलों में संख्या सामान्य के 328, अजजा के 102 और अजा के 82 कुल 512 के भौतिक तथा  सामान्य 84.95, अजजा 26.41 और अजा 21.23 लाख कुल 132.60 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। 

इस परियोजना का उद्देश्य पान की खेती को बढ़ावा देना और कृषकों के लिए रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करना है, ताकि किसानों को स्थायी आय प्राप्त हो सके। यह परियोजना बुंदेलखंड रीजन एवं अन्य पान उत्पादक जिलों में क्रियान्वित की जाएगी। यह योजना सभी वर्ग सामान्य, अजजा, अजा, लघु, सीमान्त एवं महिला कृषकों पर लागू है। इस योजना में कृषकों को 500 वर्ग मीटर में पान बरेजा की स्थापना के के लिए बांस का उपयोग करने पर इकाई लागत राशि 74 हजार होगी जिस पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम राशि 25,900 रुपए देय होगी। पूर्व के लाभान्वित किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Advertisements