Crop Cultivation (फसल की खेती)

लहसुन की किस्म एडवांस लाइन जी-417

Share

08 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: लहसुन की किस्म एडवांस लाइन जी-417 – एडवांस लाइन जी-417 लहसुन की एक किस्म हैं। इसके कन्द ठोस, मध्यम आकार के तथा गूदा मलाईदार सफेद रंग का व पौधे सीधे, पत्तियां चौड़ी गहरे हरे रंग की होती हैं। वही कंद में कलियों की संख्या 26-35 होती हैं। कंद का व्यास 4.5 से 5.0 सेमी होता है। इनमें 39-40 0B कुल घुलनशील ठोस पदार्थ, 42% शुष्क पदार्थ और 25.0 माइक्रो मोल/ग्राम पाइरुविक एसिड होता है।

इस किस्म की फ़सल 150-160 दिन बाद पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की औसत उपज में 160-165 क्विंटल/हेक्टेयर के बीच होती है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements