फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा बीजोपचार के लिए अनुशंसित कृषि रसायन

21 जून 2023, भोपाल: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा बीजोपचार के लिए अनुशंसित कृषि रसायन – सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बीजोपचार के लिए साप्ताहिक (19-25 जून) सलाह दी हैं कि किसान सोयाबीन फसल की प्रारंभिक अवस्था में रोग तथा कीटो से बचाव के साथ-साथ उपयुक्त पौध संख्या सुनिश्चित करने हेतु सोयाबीन में बीजोपचार अत्यंत आवश्यक  है। इसके लिए अनुशंसा है कि बीज को अनुशंसित पूर्वमिश्रित फफूंदनाशक एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 2.5%+ थायोफिनेट मिथाईल 11.25%+ थायामिथोक्साम 25% एफ. एस. (10 मि.ली./कि.ग्रा. बीज) अथवा पेनफ्लूफेऩ़ +ट्रायफ्लोक्सिस्ट्रोबीन 38 एफ.एस. (1 मि.ली./कि.ग्रा. बीज) अथवा कार्बोक्सिन 37.5%+थाइरम 37.5% (3 ग्राम/कि.ग्रा. बीज) अथवा कार्बेन्डाजिम 25%+ मेन्कोजेब 50% डब्ल्यू.एस. (3 ग्रा./कि.ग्रा. बीज) से उपचारित कर थोड़ी देर छाया में सुखाएं। तत्पश्चात अनुशंसित कीटनाशक थायामिथोक्सम 30 एफ.एस.10 मि.ली मि.ली./कि.ग्रा. बीज) अथवा इमिडाक्लोप्रिड) 1.25 मि.ली./कि.ग्रा. बीज से भी उपचारित करें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements