फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन फसल में “T” आकार के बर्ड-पर्चेस लगाने के फायदे क्या हैं

02 अगस्त 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में “T” आकार के बर्ड-पर्चेस लगाने के फायदे क्या हैं – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023  की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।

संस्थान ने बताया हैं कि सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में अभी भी उन्हीं कीट एवं रोगों का प्रकोप बना हुआ है, जो पिछले सप्ताह देखे गए थे। अतः सोयबीन कृषकों को सलाह है कि वे सोयाबीन फसल को कीटो के प्रकोप से बचाने के लिए फसल में कीट भक्षि पक्षियों को बैठने हेतु “T” आकार के बर्ड-पर्चेस  लगाएं और अपनी फसल को कीटों के प्रकोप से बचायें।

“T” आकार के बर्ड-पर्चेस द्वारा इल्लियों पर करें नियंत्रण

कीट-भक्षी पक्षियों द्वारा इल्लियों को खाने से होने वाले नियंत्रण को और सुविधाजनक बनाने हेतु  सोयाबीन फसल में पक्षियों की बैठने हेतु “T” आकार के बर्ड-पर्चेस  लगाएं , इससे कीट-भक्षी पक्षियों द्वारा भी इल्लियों की संख्या कम करने में सहायता मिलती है। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements