राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

नॉर्मन बोरलॉग अवार्ड कृषि वैज्ञानिक डॉ. स्वाती नायक को

22 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: नॉर्मन बोरलॉग अवार्ड कृषि वैज्ञानिक डॉ. स्वाती नायक को – वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा  डॉ. स्वाति नायक को फील्ड रिसर्च और एप्लिकेशन के लिए नॉर्मन बोरलॉग फील्ड अवॉर्ड 2023 दिया जाएगा ।

कृषि वैज्ञानिक स्वाती नायक को धान की बीज प्रणालियों को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित करने, परीक्षण और तैनाती से लेकर जलवायु और पौष्टिक चावल किस्मों को अपनाने व उपयोग के लिए वैज्ञानिक स्वाती के अभिनव दृष्टिकोण के लिए पहचाना जाता है।

Advertisement
Advertisement

डॉ. नायक ने कहा, “यह क्षण एक नई शुरुआत है और एक क्षेत्र वैज्ञानिक के रूप में मेरे प्रयासों, आवाज और प्रभाव को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है।”उन्होंने आगे कहा “मैं लगातार काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हूं कि नवीन प्रौद्योगिकियां, ज्ञान और संसाधन समानता और समावेशिता सुनिश्चित करते हुए किसानों तक तेजी से पहुंचें। मैं इस सम्मान के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन की बहुत आभारी हूं जो एक खाद्य प्रणाली और सभी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की हमारी संयुक्त प्रतिज्ञा को दर्शाता है। डॉ स्वाति नायक को डेस मोइनेस, आयोवा में 24-26 अक्टूबर को 2023 नॉर्मन ई. बोरलॉग इंटरनेशनल डायलॉग में एक समारोह के दौरान बोरलॉग फील्ड पुरस्कार दिया जाएगा ।

डॉ स्वाती ने किसानों के प्रति खुद को किया समर्पितः डॉ स्वाती

अपने करियर की शुरुआत से  डॉ नायक ने वैज्ञानिक ज्ञान और किसानों के लिए इसके व्यावहारिक प्रयोगों के बीच अंतर को कम करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया । जमीनी स्तर के उनके अनुभव ने उन्हें भारत सरकार  द्वारा  महिला किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन  की जिम्मेदारी दी । उन्होंने कार्यक्रम के लिए एक व्यापक खाका तैयार किया, जिसमें 10 भारतीय राज्यों के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम स्थापित किया गया। डॉ.  स्वाती के काम ने चालीस लाख  महिला किसानों को लाभ पहुंचाने वाले कार्यक्रम की नींव रखी।

Advertisement8
Advertisement

विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी मशाल हुसैन ने कहा, “डॉ. स्वाति नायक एक उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक हैं, जो नॉर्मन बोरलॉग की सफलता को अगली पायदान तक पहुंचाएंगी ।”

Advertisement8
Advertisement
डॉ. स्वाति नायक 2013 में आईआरआरआई में हुई शामिल

डॉ. स्वाति नायक 2013 में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) से जुड़ी , जहां उन्होंने चावल और चावल-आधारित खाद्य प्रणालियों पर कई वैश्विक प्रमुख कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया है। वे कृषि खाद्य प्रणालियों पर केंद्रित एक विश्वव्यापी शोध साझेदारी सीजीआईएआर की प्रमुख पहल सीडइक्वल के तहत चावल के लिए ग्लोबल लीड और अनाज बीज सिस्टम के लिए को-लीड हैं ।

डॉ नायक की उपलब्धियां

डॉ. स्वाति नायक ने एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों में विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों में हजारों छोटे किसानों के साथ काम करते हुए 500 से अधिक चावल की किस्मों के लिए 10 हज़ार  से अधिक व्यापक ऑन-फार्म परीक्षण आयोजित किए हैं। इस व्यापक प्रयास से उन्होंने 20 से अधिक आशाजनक जलवायु- अनुकूल और बायोफोर्टिफाइड चावल किस्मों का प्रसार किया। इस प्रक्रिया ने किसानों, महिलाओं और पुरुषों को अपनी उपज अधिकतम करने, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सशक्त बनाया है।

डॉ नायक ने चावल की नई किस्मों के मूल्यांकन में महिलाओं को बड़े पैमाने पर शामिल किया। इस प्रक्रिया में, उन्होंने दक्षिण एशिया में कई महिला समूहों को किस्म चयन, बीज उत्पादन, विपणन और व्यवसाय विकास में प्रशिक्षित किया। उन्होंने महिलाओं और छोटे किसानों के नेतृत्व में कई बीज उत्पादक व्यवसायों की स्थापना में योगदान दिया है। डॉ नायक के प्रयासों से वर्ष 2022 में, महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे  बीज उद्यम के माध्यम से लगभग 8.5 मीट्रिक टन गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन, वितरण और बिक्री हुई । उनके कार्यक्रमों में, चाहे वे खेत पर किस्मों का परीक्षण, प्रदर्शन प्लॉट, चावल किस्म का मूल्यांकन, या बीज उत्पादन हों, 40% से अधिक महिला किसान रही हैं। डॉ नायक के शोध से  न केवल उत्पादकता में वृद्धि हुई है, बल्कि महिलाओं की आय , निर्णय लेने के अधिकार और समग्र सशक्तिकरण में भी वृद्धि हुई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement