Animal Husbandry (पशुपालन)

पशुओं में टीकाकरण किया गया

Share

25 जुलाई 2021, महू । पशुओं में टीकाकरण किया गया – पशुओं में गलघोंटू रोग निरोधक टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण ग्राम सोनवाय में 326 पशुओं में टीकाकरण किया गया। यह अभियान भारत सरकार के *मेरा गांव- मेरा गोरव* कार्यक्रम के तहत नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशन में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू द्वारा हर वर्ष चलाया जाता हैं।यह अभियान महाविद्यालय द्वारा पशुपालन विभाग म.प्र. शासन के सहयोग से सम्पन्न होता है।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर.के. जैन ने बताया कि इस अभियान में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं इन्टर्नी विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों  की सहभागिता मुख्य रूप से रहती है।आज के अभियान में डॉ जैन, डॉ आर.के. बघेरवाल, डॉ दीपक गांगिल, डॉ विपिन गुप्ता एवं डॉ जितेन्द्र यादव उपस्थित थे। अभियान के द्वितीय चरण जोकि  जुलाई 27 से जुलाई 29 तक ग्राम उमरिया, नावंदा-पानंदा तथा पिगडम्बर में चलाया जाएगा। डॉ बघेरवाल ने कहा कि इस तरह के अभियान से पशुपालकों के लाभान्वित होने साथ साथ विद्यार्थी को भी फिल्ड का प्रशिक्षण प्राप्त होता है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *