लंपी स्किन डिसीज़– 1 लाख 24 हजार से अधिक पशुओं का किया टीकाकरण
08 नवंबर 2024, नीमच: लंपी स्किन डिसीज़– 1 लाख 24 हजार से अधिक पशुओं का किया टीकाकरण – लम्पी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणु जनित बीमारी है, जिसमें शरीर पर गांठें उभर आती है। जो कि मच्छर, मक्खी आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है एवं स्वस्थ पशु को संक्रमित पशु के सम्पर्क में हरा चारा, पीने के पानी के बर्तन आदि द्वारा भी बीमारी फैलती है। अतः बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखें । उप संचालक पशुपालन नीमच ने बताया, कि पशुपालन विभाग द्वारा इस वर्ष में 1 लाख 24 हजार 426 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है एवं टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग ने पशु पालकों से अनुरोध किया है, कि इस बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीकाकरण दल या कर्मचारी आने पर अपने पशुओं में टीकाकरण करवाएं एवं पशुओं में बीमारी के लक्षण दिखने पर ऐसे पशुओं को अलग अपने बाडे़ में रखें एवं किसी भी स्थिति में खुला न छोड़ें। बीमारी के रोकथाम में सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सम्पर्क करें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: