राज्य कृषि समाचार (State News)

संभागीय मिलेट्स फेस्टिवल सह कृषि मेला 10 एवं 11 मार्च को

28 फ़रवरी 2025, जबलपुर: संभागीय मिलेट्स फेस्टिवल सह कृषि मेला 10 एवं 11 मार्च को – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संयुक्त आयोजन में 10 एवं 11 मार्च को ‘संभागीय मिलेट्स  फेस्टिवल  सह कृषि मेला-2025 ‘ का आयोजन खेल परिसर जेएनकेव्‍हीव्‍ही में किया जा रहा है।

संयुक्‍त संचालक कृषि श्री कुमार नेताम ने बताया कि उक्त मेला में लघु धान्य फसलों के क्षेत्र विस्तार, विपणन, प्रसंस्करण, आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने और विक्रेता, क्रेता को सीधा संपर्क में लाने का प्रयास किया जायेगा। दो दिवसीय मेले में प्रतिदिन लगभग 5 हजार कृषक भाग लेने की संभावना है एवं शासकीय, अर्ध शासकीय, निजी, एफ.पी.ओ., एन.जी. ओ., बीज समितियों के उत्पाद आदि के लगभग 300 स्टॉल लगाये जायेंगे। संभाग के सभी जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्र, एक जिला एक उत्पाद, लघु धान्य फसलों के मूल्य संवर्धित उत्पाद, कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, सभी कृषि संबंधित जैसे- उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक कंपनियों के स्टाल, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती के मॉडल, सभी बीज समितियां, एफ.पी.ओ., एग्री बिजनेस स्टार्टअप के स्टाल, एग्रो फारेस्ट्री एवं औषधि पौधों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ कृषि संबंधी वैज्ञानिक परिचर्चा भी होगी।

मेले में विभिन्न जिलों से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में मिलेट्स से निर्मित विभिन्न स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ उठाने को मिलेगा। संयुक्त संचालक कृषि श्री नेताम ने कहा कि इच्छुक संस्थायें एवं व्यवसायी फेस्टिवल में मिलेटस से निर्मित उत्पाद का स्टॉल लगाने के लिए श्रीमती प्रीति उपाध्याय एवं श्रीमती पूनम पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि मो.नं. 7999965887 एवं 8871906690 से संपर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements