पशु चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामों में बीमार पशुओं का उपचार एवं स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण
22 जनवरी 2022, मुरैना । पशु चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामों में बीमार पशुओं का उपचार एवं स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण – पशुपालन विभाग द्वारा चल पशु चिकित्सा इकाई की टीम द्वारा जिले के पोरसा विकासखण्ड के ग्राम रजौधा, भिकारीपुरा भजनपुरा, बिजलीपुरा रछेड़ का पुरा में बीमार पशुओं का उपचार एवं स्वस्थ पशुओ का टीकाकरण किया। दल द्वारा प्रभावित ग्रामों में 256 पशुओं का उपचार एवं 2 हजार स्वस्थ पशुओ का टीकाकरण किया गया। विकासखण्ड पहाडगढ के ग्राम खेड़ा हुसैनपुर में 38 पशुओ का उपचार एवं 210 स्वस्थ पशुओ का टीकाकरण किया गया। विकासखण्ड कैलारस के ग्राम माधौपुरा में 42 पशुओ का उपचार एवं 240 स्वस्थ पशुओ का टीकाकरण किया गया। विकासखण्ड जौरा के ग्राम सिलायथा में 45 पशुओ का उपचार एवं 250 स्वस्थ पशुओ का टीकाकरण किया गया। तथा बीमार पशुओं का ब्लड सेम्पल एवं स्लाइड भी बनायी गयी। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी किया गया। ब्लड सेम्पल एवं स्लाइड जिला पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला मुरैना एवं राज्य स्तरीय पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल में भेजी गई हैं।
भ्रमण के दौरान टीम ने पशुपालको को बाजरे की फफूंद वाली कड़वी खिलाने का स्पष्ट रूप से मना किया गया। मृत पशु को भूमि में दफनाने एवं जलाने की सलाह दी गयी। बीमार पशुओ को 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ईलाज की सलाह दी गई। मुरैना से आई टीम में डॉ. लोकेश गोयल, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ.भरत शर्मा, डॉ. शैलेष शर्मा, डॉ.बिल्केश शर्मा, डॉ. बी.एम.शर्मा, डॉ.दीपक तिवारी, डॉ पंकज कौशिक, डॉ. सियाराम जाटव उपस्थित थे। प्रभावित ग्रामो में स्थानीय पशु चिकित्सालय में पदस्थ अधिकारी एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को प्रतिदिन भ्रमण करने एवं उपचार तथा टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये है।
महत्वपूर्ण खबर: गुगल, शताबर और अश्वगंधा औषधि के पौधे लगाकर बहुत खुश है बामसोली के किसान