Animal Husbandry (पशुपालन)

छत्तीसगढ़ की अनिता मुर्गी पालन से प्रतिमाह कमा रही 10 से 15 हजार रुपए

Share

14 जनवरी 2023,  सूरजपुर । छत्तीसगढ़ की अनिता मुर्गी पालन से प्रतिमाह कमा रही 10 से 15 हजार रुपए – मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिससे कम पूंजी, कम समय, कम मेहनत और कम जगह में चालू किया जा सकता है ग्रामीण परिवेश में सफल एवं सुचारू मुर्गी व्यवसाय का संचालन कर अधिक आमदनी कमाई जा सकती है।

आधुनिकतम मुर्गी पालन हेतु आज पशुपालन विभाग से बैक्यार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना अंतर्गत लागत मूल्य का 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। ऐसी ही अनिता टोप्पो, आत्मज स्व. बेनेदिक टोप्पो, ग्राम गोरखनाथपुर, विकासखंड सूरजपुर निवासी ने इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में बैक्यार्ड कुक्कुट योजनांतर्गत 28 दिवसीय 45 चूजा पशुधन विकास विभाग सूरजपुर द्वारा प्राप्त किया। जिसका पालन पोषण करके 1000-1000 चूजे 3 बार पालन किया। जिससे मुझे 60000 रू. की आमदनी की। वर्तमान में उनके पास 700 मुर्गियां है जिससे मुझे 150 नग देषी अण्डे प्रतिदिन प्राप्त हो रहे है। इसी प्रकार प्रतिमाह मुझे 10000 रू. से 15000 रू. की आमदनी हो रही है। ग्रामीण परिवेश के लिए बैक्यार्ड कुक्कुट इकाई एक लाभकारी योजना है।

महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *