एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

लहसुन फसल में निंदाई का जुगाड़ यंत्र

2 दिसम्बर 2021, इंदौर । लहसुन फसल में निंदाई का जुगाड़ यंत्र –इन दिनों लहसुन फसल में निंदाई की जा रही है। किसी किसान ने जुगाड़ तकनीक से लहसुन फसल में निंदाई का जुगाड़ यंत्र लकड़ी से तैयार किया है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। इस यंत्र से मात्र तीन व्यक्तियों की मदद से निंदाई कार्य को किया जा सकता है। इस वीडियो में दो आदमी आगे इसे खींच रहे हैं और पीछे एक व्यक्ति डोरा चला रहा है। इस जुगाड़ तकनीक से बीस श्रमिकों का काम मात्र दो लोगों से हो रहा है और निंदाई भी बेहतर हो रही है। इससे लागत भी कम हुई है और समय भी बचा है।  देखिए यह वीडियो।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *