National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने भारत में 20121 यूनिट्स बेचीं

Share

02 मार्च 2024, मुंबई: महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने भारत में 20121 यूनिट्स बेचीं – महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड  के  कृषि उपकरण क्षेत्र (FES),महिंद्रा समूह के हिस्से ने फरवरी के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की। फरवरी 2024 में घरेलू बिक्री 20121 यूनिट रही, जबकि फरवरी 2023 में  यह 24619 यूनिट थी।फरवरी 2024 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 21672 इकाई थी, पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 25791 इकाइयों के मुकाबले महीने का निर्यात 1551 इकाइयां रहा।

प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री हेमन्त सिक्का, अध्यक्ष – फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, महिंद्रा  एन्ड महिंद्रा लि. ने कहा, ”हमने घरेलू स्तर पर 20121 ट्रैक्टर बेचे हैं।  फरवरी 2024 के दौरान बाजार में  दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों को अनियमित एवं कमजोर मानसून के कारण कृषि तनाव का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि, रबी फसल का परिदृश्य बहुत अच्छा है।  गेहूं की फसल बंपर होने की संभावना है। कुछ राज्यों में कटाई शुरू हो चुकी है।सरकार शीघ्र ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कर रही है। सरकार द्वारा जारी विभिन्न ग्रामीण योजनाओं और संवर्धित संस्थागत ऋण के माध्यम से  और मदद मिलेगी। आगे चलकर ट्रैक्टर की मांग बढ़ेगी। निर्यात बाजार में हमने 1551 ट्रैक्टर बेचे हैं पिछले वर्ष की तुलना में 32% की वृद्धि की है |”

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements