एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए किसानों को जागरूक किया

18 दिसम्बर 2023, अलीराजपुर: ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए किसानों को जागरूक किया – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए किसानों को जागरूक किया का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में आज ग्राम गिराला में खेती किसानी में उपयोगी ड्रोन पद्धति के माध्यम से खडी फसलों पर नैनो यूरिया उर्वरक का छिडकाव कर प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

उप संचालक कृषि श्री एस.एस.चौहान द्वारा बताया गया कि ड्रोन पद्धति से खेती में नैनो यूरिया के छिड़काव का काम आसान कर दिया है। इससे किसानों की मेहनत एवं लागत मे कमी होने से किसानों के लिये बहुत ही उपयोगी होकर किसानों की आय मे वृद्धि होगी। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव से मिट्टी की गुणवत्ता मे वृद्धि, कम लागत,फसल उपज मे वृद्धि,पर्यावरण के लिये पूर्णतः सुरक्षित होता है। इस अवसर पर किसानों को ड्रोन के संचालन तथा उसके माध्यम से दवाओं का छिडकाव के महत्व और ड्रोन संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement