राज्य कृषि समाचार (State News)

एकीकृत बागवानी मिशन में 22 जनवरी तक दिया आवेदन का अवसर

Share

16 जनवरी 2023 भोपाल: एकीकृत बागवानी मिशन में 22 जनवरी तक दिया आवेदन का अवसर – उद्यानिकी  एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मप्र , भोपाल द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन (MIDH) योजना वर्ष 2022-23 में पोस्‍ट हार्वेस्‍ट मैनेजमेंट अन्‍तर्गत कोल्‍ड रूम (स्‍टेजिंग), शीतगृह (कोल्‍ड स्‍टोरेज) टाईप- 1, कोल्‍ड चेन का तकनीकी अधिष्‍ठापन एवं आधुनिकीकरण, रिफर वेन, राईपनिंग चेम्‍बर, इंटीग्रेटेड पैक हाउस विथ फेसिलिटी फॉर कनवेयर बेल्‍ट, शार्टिग, ग्रेडिंग  युनिट, वॉशिंग, ड्राईंग एण्‍ड वेजिंग एवं रूलर मार्केट्स/ अपनी मंडीज/डायरेक्‍ट मार्केटस आदि घटकों में विज्ञाप्ति जारी कर निर्धारित समय सीमा में आवेदकों/उद्यमियों से पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन बुलाये गये थे ।

लेकिन अधिकांश  आवेदकों/उद्यमियों द्वारा आवश्‍यक दस्‍तावेज पोर्टल पर अपलोड नही किये गये  है । ऐसे आवेदकों/उद्यमियों को दस्‍तावेज अपलोड करने हेतु एक सप्‍ताह  अर्थात 22 जनवरी तक  का अवसर दिया जाता है । इच्छुक आवेदक इस निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (14 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *