राज्य कृषि समाचार (State News)

अम्बाड़ा में जैविक औषधि बनाने का प्रशिक्षण दिया

उमेश खोड़े

11 मई 2024, पांढुर्ना: अम्बाड़ा में जैविक औषधि बनाने का प्रशिक्षण दिया – गांव रायबासा के  युवा किसान श्री रोशन पिता मधुकर पानसे द्वारा ग्रीन फाउंडेशन के बैनर तले गत दिनों ग्राम अम्बाड़ा में जैविक औषधि बनाने प्रशिक्षण किसानों को दिया गया। जिसमें राधे कृष्ण  स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पानसे , सचिव श्रीमती दीपा पराड़कर , भारतीय  किसान संघ की ग्रामीण महिला अध्यक्ष श्रीमती रीमा पति उमेश चौधरी ,श्रीमती मोनिका देशमुख ,श्रीमती सुरेखा हापसे,  श्रीमती मीना ठोके, किसान श्री प्रदीप पानसे एवं श्री महेश मानमोडे तथा ग्रीन फाउंडेशन से श्री कमलेश उपस्थित थे।

 श्री रोशन ने उपस्थितों के समक्ष जीवामृत और  छाछ  में तांबा के टुकड़े डालकर कॉपर ऑक्सिक्लोराइड देसी दवाई बनाई गई, वहीं कपास के अवशेषों को जलाकर कोयला बनाया और उसमें गोबर खाद और गोमूत्र मिलाकर बनाए गए विशेष खाद का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया ,ताकि जमीन उपजाऊ हो और उत्पादन अच्छा मिले।

प्रदर्शनकर्ता श्री पानसे  एवं अन्य  किसानों ने  ग्रीन फाउंडेशन के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार से किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराने एवं ड्रोन स्प्रे की ट्रेनिंग देने की मांग की गई ,ताकि हम जीवामृत, दशपर्णी,  लाल टॉनिक,  ट्राइकोडर्मा  सुडोमोनास राइजोबियम ,नीम ऑयल का स्प्रे  हमारी  फसल पर कर सकें। इससे क्षेत्र के लोगों को  रोजगार भी मिलेगा और कम लागत में अच्छा फसल उत्पादन भी होगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements