पशुपालन (Animal Husbandry)समस्या – समाधान (Farming Solution)

गाय/भैंसों को खाली बरसीम खिलाने से परेशानी होती है क्या करें।

Share

छगनलाल चौरे

04 जनवरी 2024, भोपाल: गाय/भैंसों को खाली बरसीम खिलाने से परेशानी होती है क्या करें – बरसीम का उपयोग पशुओं के लिये लाभकारी होता है हरा पदार्थ और प्रोटीन मिलता है परंतु निखालिस बरसीम खिलाने से पशुओं को अफरा नामक तकलीफ हो जाती है जिसमें पेट फूलने लगता है। बरसीम का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिये उसमें आधी मात्रा में कटा हुआ सूखा भूसा गेहूं का यदि मिला दिया जाये तो वही बरसीम  पशुओं को अधिक पौष्टिक होगा तथा पेट फूलना अफरा जैसी तकलीफ से निजात मिल सकेगी।

यदि किसी पशु को अफरा हो गया है तो 50 मि.ली. तारपीन का तेल आधा लीटर सरसों या अलसी के तेल में मिलाकर यदि दें तो अफरा ठीक हो जाता है।

पशुओं को संतुलित आहार मिल रहा है इस पर निगरानी भी रखें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements