राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खेत बटाई पर GST विवाद: एक बार फिर से खुला

11 मई 2024, नई दिल्ली: खेत बटाई पर GST विवाद: एक बार फिर से खुला – वायरल हो रही एक अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने खेत को बटाई या ठेके पर देने को कारोबार मान लिया है और इसे 18 प्रतिशत की GST स्लैब में शामिल कर लिया गया है। इस दावे की पड़ताल में पाया गया है कि यह दावा झूठा है।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, खेती, पशुपालन या मछली पालन के लिए खेत बटाई पर GST लागू नहीं होगा। यह पहली बार नहीं है कि ऐसे खबरें सामने आई हैं, बल्कि 2018 में भी इसी तरह की खबरें वायरल हो चुकी थीं।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में भी स्पष्ट किया गया था कि किसानों को खेत बटाई पर GST लगाने का कोई फैसला नहीं किया गया है। इससे पहले भी सरकार ने इस तरह की अफवाहों को खंडन किया है।

इसके अलावा, कृषकों को भी GST पंजीकरण कराने से मुक्त कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने तय किया है कि किसानों से संबंधित GST कानून और कराधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस वायरल दावे को बिना प्रमाणित जानकारी के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements