Uncategorized

समस्या- मेरी कपास फसल खराब हो चुकी है मैं प्याज लगाना चाहता हूं, क्या और कैसे, बतायें।

समाधान– आप कपास के ठूंठ निकाल कर अच्छी तरह खेत तैयार कर लें। प्याज की नर्सरी अभी ली जा सकती है आप निम्न करें।

  • नर्सरी अक्टूबर माह में डाल दें ताकि नवम्बर में उसकी रोपाई की जा सके।
  • क्यारियों की लंबाई 3 से 5 मीटर तथा चौड़ाई 60 से 70 से.मी.।
  • एक हेक्टर प्याज रोपाई के लिये 500 वर्ग मीटर की नर्सरी बनायें। नर्सरी में गोबर खाद डालें।
  • एक हेक्टर के लिये 8-10 किलो बीज पर्याप्त होगा। जिसका उपचार 3 ग्राम थाईरम/किलो बीज का करें।
  • क्यारियों में बीज 4-5 से.मी. गहराई पर डालें तथा हजारे से पानी दें।
  • 7-8 सप्ताह पुराना रोपा मुख्य खेत में लगाने लायक हो जायेगा।
  • क्यारियों में 0.1 प्रतिशत (1 ग्राम/लीटर पानी) यूरिया के घोल का छिड़काव भी करें।
  • जातियों में पूसा रतनार, पूसा माधवी, पूसा व्हाईट राउंड आदि लगायें।

– महिपाल पटेल, खंडवा

मेरी लहसुन की फसल पर पत्तियां पीली पड़ रही हैं उपाय बतायें

Advertisements