Uncategorized

श्री अथान्ग जैन चैम्पियन्स आफ चेंज परिषद में

नई दिल्ली। जैन समूह की कम्पनी जैन फार्मफ्रेश फूड्स लि. के संचालक श्री अथान्ग जैन ने चैम्पिन्स ऑफ चेंज परिषद में कृषि में बदलाव व गरीबी उन्मूलन विषय पर विचार व्यक्त किये।
परिषद का आयोजन नीति आयोग की ओर से देश के 200 युवा उद्यमियों के लिये किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कान्त भी उपस्थित थे।
कृषि में बदलती तकनीक व कृषकों के जीवन स्तर में प्रगति हेतु किये जाने वाले प्रयत्न विषय पर चर्चा हेतु श्री अथान्ग जैन को निमंत्रित किया गया था। वे जैन समूह के संस्थापक श्री भंवरलाल जैन के पौत्र, अध्यक्ष श्री अशोक जैन के भतीजे एवं उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन के सुपुत्र हैं।

Advertisements