धान, कपास के रकबे में वृद्धि
(विशेष प्रतिनिधि)
नई दिल्ली/ भोपाल। देश और प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। देश में धान, मोटे अनाज एवं कपास के रकबे में वृद्धि हुई है। देश में अब तक 791 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय 765.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी। वहीं म.प्र. में अब तक 109.28 लाख हेक्टेयर में बोनी की गई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक 216.23 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई हुई है, जबकि 114.88 लाख हेक्टेयर में दलहन, 150.19 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 49.15 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 111.55 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है। इसी प्रकार तिलहनों की बुवाई 142.31 लाख हेक्टेयर में एवं जूट व मेस्ता की बोनी 7 लाख हेक्टेयर में की गई है।