Uncategorized

खाद्यान्न उत्पादन और उसका उचित वितरण जरूरी : श्री नायडू

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा है कि कोई भी भूखा न रहे और सभी के लिए पर्याप्त पोषण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाकर और उसके उचित वितरण से देश आगे बढ़ सकता है। उपराष्ट्रपति गत दिनों आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय में 49वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और एएनजीआरएयू के चांसलर श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन, आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सोमीरेड्डी चन्द्र मोहन रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध, दाल और जूट उत्पादक है और चावल, गेहंू, गन्ना, मूंगफली, सब्जियों, फलों और कपास उत्पादन में उसका दूसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बढ़ती हुई जनसंख्या की बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए जरूरी है कि हम अपने घर में ही तैयार खाद्य सुरक्षा रणनीति तैयार करें।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण सड़कों में बुनियादी सुधार, निर्भरता योग्य गुणवत्तापूर्ण बिजली, गोदाम, शीत गृह की सुविधा, रेफ्रीजरेटिड वैन और बाजार यार्ड में सुधार कृषि क्षेत्र की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने डिग्री लेने वाले सभी छात्रों, स्वर्ण पदक विजेताओं और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *