Uncategorized

खेती के प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से देखें किसान

होशंगाबाद। क्षेत्रीय कार्यालय होशंगाबाद के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा में गत पखवाड़े कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. पहलवान डीन कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.सी. मिश्रा एडीआर आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा, श्री जितेन्द्र सिंह उपसंचालक कृषि होशंगाबाद, श्री एम.एल. जोशी राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल, अध्यक्षता श्री जगदीश सिंह राजपूत इफको आमसभा सदस्य जिला राजगढ़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉ. डी.के. सोलंकी वरिष्ठ प्रबंधक कृषि सेवाएं इफको भोपाल, श्री ए.के.एस. सोलंकी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको होशंगाबाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल तथा नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा जिले के चयनित 50 प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र को श्री ए.के.एस. सोलंकी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको होशंगाबाद, डॉ. पी.सी. मिश्रा ए.डी.आर. आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा, डॉ. डी.के. पहलवान डीन कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा ने संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. पहलवान डीन कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा, विशिष्ट अतिथि, श्री जितेन्द्र सिंह उपसंचालक कृषि होशंगाबाद, श्री एम.एल. जोशी राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल, अध्यक्षता श्री जगदीश सिंह राजपूत इफको आमसभा सदस्य जिला राजगढ़ ने किसानों से प्रशिक्षण के अनुभव एवं इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लाभ के बारे में चर्चा की।
अंत में श्री राजेश पाटीदार क्षेत्रीय अधिकारी इफको होशंगाबाद ने आभार प्रकट करते हुए अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कराया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *