देवास। आज के आधुनिक युग में महिलाओं ने प्रदेश में नाम रोशन किया। ऐसी ही एक महिला जिले के ग्राम चुरलाय की मानकुंवर बाई राजपूत है। कृषक मानकुंवरबाई राजपूत जैविक व मॉडल खेती करके मिसाल बन गई है। उन्होंने गांव में गरीब बच्चों को अपने खर्च से गणवेश सहित चरण पादुका वितरित की और आवश्यक सामग्री भी स्कूल को दी। वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी निभाने लगी है। मानकुंवरबाई को पूर्व में जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि करीब 21 वर्ष पहले मानकुंवरबाई के पति भारतसिंह राजपूत का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने दो बच्चों सहित घर-परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही कृषि के क्षेत्र में रूचि ली। उन्होंने जैविक खेती को अपनाया और बाद में मॉडल खेती की शुरूआत की। उनके कार्यों को देखते हुए मई 2015 में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 50 हजार रुपए सहित प्रशस्ति पत्र दिया था। ग्वालियर समारोह में 19 अगस्त 2015 को राज्य स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार मप्र शासन द्वारा दिया गया।
रतलाम। ग्राम पंचायत शिवगढ़ में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने कृषकों से जैविक खेती को अपनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर रतलाम जिले के प्रभारी प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री
ट्रॉपिकल का विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न भोपाल। जैविक उत्पादों के क्षेत्र में तेजी से अग्रणी होती कम्पनी ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं.) प्रा. लि. के भोपाल क्षेत्र के विक्रेताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर गुप्ता उच्च
नैगवां (कटनी)। ग्राम तेलरी, विकासखंड-बहोवी बंद में आयोजित एक दिवसीय अंत्योदय मेला में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जैविक कृषि प्रदर्शनी लगाई गई। कृषि को लाभ का धंधा बनाने, कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त करने, जीरो बजट
भोपाल। पॉली हाऊस में जैविक पद्धति से पान, खीरा, टमाटर एवं धनिया की गुणवत्ता पूर्ण पैदावार देखकर म.प्र. के भ्रमण पर आए तेलंगाना के कृषक दल ने आश्चर्य व्यक्त किया। यह 21 सदस्यीय दल भोपाल स्थित वाल्मी संस्थान के भ्रमण
कटनी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी में प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा के मार्गदर्शन में एवं डॉ. एस.एस. धुर्वे प्रशिक्षण प्रभारी के सहयोग से जैविक कृषि पाठशाला नैगवां के संचालक रामसुख दुबे ने महाविद्यालय
होशंगाबाद। आत्मा योजनांतर्गत होशंगाबाद जिले के 20 कृषक खेती के तकनीकी ज्ञान एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण लेने महाराष्ट्र के जलगांव रवाना हुए। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कलेक्ट्रेट से कृषकों के 2 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर जलगांव के